Sponsored Links

Tuesday, 30 August 2016

Free job alert notifications

केंद्रीय विद्यालय की प्राथमिक शिक्षक की परीक्षा जोकि 4 अक्टूबर को रद्द कर दी गयी थी,अब विभाग ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक(सम्भावित 23 अक्टूबर) को होनी निश्चित की है।जिसका विभागीय नोटिस 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक विभाग की साईट पर उपलब्ध होने की संभावना है।

सभी आवेदित अभ्यर्थि परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।ईश्वर आपकी परीक्षा सफल बनायें।

धन्यवाद
IBPS क्लर्क अधिकारिक अधिसूचना 2016 जारी, 19243 पद, 12 सितम्बर तक करें आवेदन


आईबीपीएस क्लर्क अधिकारिक अधिसूचना 2016 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2016 के लिए 22 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं.

आईबीपीएस ने देश के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए कुल 19243 रिक्त पदों हेतु अधिसूचना जारी की है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 सितम्बर 2016 तक जारी रहेगी. उम्मीदवार इस निर्धारित तिथि के अंदर अपना आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.

आईबीपीएस सीडब्ल्यू क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26-27 नवम्बर एवं 03-04 दिसम्बर 2016 को किया जायेगा. इस परीक्षा का परिणाम संभवतः 2016 के दिसम्बर माह में घोषित कर दिया जायेगा.

शामिल संगठनों के लिए क्लरिकल कैडर पदों पर भर्ती हेतु अगली सामान्य भर्ती प्रक्रिया का संभावित आयोजन कार्यक्रम नवम्बर/दिसम्बर 2016 एवं जनवरी 2017 को होगा.

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार से मान्यता समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु अनिवार्य रूप से 20 से 28 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है.

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा जिसकी अवधि 1 घंटे की होगी. अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तर्क करने की क्षमता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे.

उम्मीदवार को तीनों में से प्रत्येक टेस्ट में आईबीपीएस द्वारा निर्धारित कट ऑफ़ मार्क्स को प्राप्त करना है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवार मुख परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मुख परीक्षा का आयोजन दिसम्बर माह में होगा. प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 18 नवम्बर को जारी किया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment

FlipKart Get Dicount Here

Featured post

Government Jobs 2017, 236632 Vacancies November Month New Govt Jobs, Upcoming Govt Jobs 2017 Notification

Government Jobs 2017, 236632 Vacancies November Month New Govt Jobs, Upcoming Govt Jobs 2017 Notification Government Jobs 2016...

Trending Jobs