Sponsored Links

Thursday, 25 August 2016

Govt jobs 2016

आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट एक्जीक्यूटिव भर्ती 2016

भारतीय प्रबंध संस्थान, लखनऊ ने प्रोफेशनल और अनुभवी उम्मीदवारों से नोएडा कैंपस के लिए अनुबंध के आधार पर प्लेसमेंट एक्जीक्यूटिव के रिक्त 01 पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ स्नातक और संचार कौशल में प्रवीण होने के साथ कंप्यूटर का नाॅलेज रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आईआईएम लखनऊ में नौकरी हासिल करने का यह एक अच्छा अवसर है।

यह भर्ती साक्षात्कार या लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगीं। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2016 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की विस्तार जानकारी नीचे दी जा रही हैः

भारतीय प्रबंध संस्थान प्लेसमेंट एक्जीक्यूटिव भर्ती विवरणः

महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारियांः

आवेदन अंतिम तिथिः 15 अगस्त 2016

पद नामः प्लेसमेंट एक्जीक्यूटिव

कुल पदः 01

नौकरी स्थानः नोएडा, उत्तर प्रदेश

चयन प्रक्रियाः योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर

आयु सीमाः नियमोंनुसार

वेतनमानः 17,000-25,000/- रूपए प्रतिमाह

शैक्षिक योग्यताः

 उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और अंग्रेजी भाषा में लिखने व बोलने का अच्छा संचार कौशल होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर के विभिन्न आॅपरेटिंग सिस्टम्स और एमएस आॅफिस फंक्शंस का नाॅलेज होना चाहिए।

आवेदन कैसे करेंः

 योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर, सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ 15 अगस्त 2016 से पहले आवेदन कर सकते हैं

0 comments:

Post a Comment

FlipKart Get Dicount Here

Featured post

Government Jobs 2017, 236632 Vacancies November Month New Govt Jobs, Upcoming Govt Jobs 2017 Notification

Government Jobs 2017, 236632 Vacancies November Month New Govt Jobs, Upcoming Govt Jobs 2017 Notification Government Jobs 2016...

Trending Jobs